इस ब्लॉग में आप जानेंगे की आईवीएफ में होने वाला खर्चा कितना होता है? आईवीएफ (IVF) आज के ज़माने में बहुत प्रचलित है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो पिछले 40 सालों से सफलतापूर्वक की जा रही है और जिसने कई दंपतियों को अपना बच्चा पाने का मौका दिया है। ऐसे दंपत्ति जो आईवीएफ चुनते हैं अकसर उससे पहले बाकी सारे नुस्खे अपना चुके होते हैं। आईवीएफ एक ऐसा निर्णय है जो कई महीनो या सालों के मानसिक तनाव के बाद लिया जाता है।
एक ऐसे दंपति, जिसने कई साल के तनाव के बाद यह निर्णय लिया है, उनका अगला सवाल यही होता है कि क्या यह प्रक्रिया हमारे सारे जोड़े हुए पैसे खत्म कर देगी?
हम सब जानते हैं कि आईवीएफ एक महंगी प्रक्रिया है। इसका सीधा कारण यह है की गुणवत्ता और विशेषज्ञ की हमेशा एक कीमत होती है। यह हमेशा सच है की आप किसी भी ऐसी चीज की कम कीमत नहीं लगा सकते, जिसकी अहमियत बहुत है। और जब स्वास्थ्य की बात आती है तो गुणवत्ता और विशेषज्ञ से कभी समझौता नहीं किया जा सकता। आप कभी भी सस्ते इलाज के लिए अपने स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते।
आईवीएफ महंगा है पर इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है कि वह आपके लिए किफायती नही हो सकती। यह बात सुनने में अटपटी लग सकती है। पर फाइनेंसिंग (financing) विकल्प जैसे ईएमआई (EMI) आदि की वजह से आईवीएफ प्रक्रिया आपके लिए किफायती हो सकती है। EMI में आपके पास यह सुविधा होती है की आप हर महीने कम कम राशी दे सकते हैं। इससे आपको सारा पैसा एक साथ देने की जरूरत नहीं होती है।
EMI यह सुनिश्चित करती है की आप एक किफायती तरह से सबसे अच्छा इलाज पा सके। आईवीएफ प्रक्रिया में होने वाले खर्चे का अंदाज़ा लगाने के लिए आप आईवीएफ (IVF) जंक्शन लागत कैलकुलेटर देख सकते हैं।
आईवीएफ प्रक्रिया में होने वाले खर्चे को अकसर नज़रंदाज़ किया जाता है। और कई सारे आईवीएफ क्लिनिक ठीक से अपने मरीजों को उनके बारे में बताते भी नहीं हैं। इन बातों की वजह से यह पूरी प्रक्रिया कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल बन जाती है। किसी भी प्रक्रिया में होने वाले खर्चे के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। एक बार आपको अंदाज़ा लग जाए की आईवीएफ प्रक्रिया में कितना खर्चा होगा, तो आप खुद को बेहतर तरह से तैयार कर सकते हैं।
बहुत से लोगों का यह प्रश्न रहता है की आईवीएफ में होने वाला खर्चा इतना ज्यादा क्यों होता है। सबसे पहली बात तो यह है कि आईवीएफ प्रक्रिया एक बहुत लंबी प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के दौरान, दंपति के कई सारे टेस्ट्स और डाक्टर के साथ परामर्श होते हैं, उसके बाद ही यह प्रक्रिया शुरू होती है। इसके बाद भी इस प्रक्रिया में बहुत से चरण होते हैं, तभी दंपति मां बाप बन पाते हैं।
हमने नीचे संक्षिप्त में बताया है की इस प्रक्रिया में क्या क्या चरण होते हैं।
Read more: https://ivfjunction.com/blog/ivf-cost-in-hindi/